कपिल शर्मा के शो में संजय दत्त ने खोला राज, जेल की सजा कम करवाने के लिये करते थे यह काम

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपने कार्यक्रम से हर किसी को हंसाया है. लेकिन इस बार बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) के आने के बाद 'द कपिल शर्मा शो' का पूरा माहौल बदला नजर आया. दरअसल, 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें संजू बाबा की बातें सुनकर शो का पूरा माहौल ही बहुत इमोश्नल हो गया. वीडियो में कपिल शर्मा संजय दत्त से उनके गुजरे हुए कल के बारे में बातें करते हैं. इसी बीच कपिल शर्मा ने पूछा ने संजय दत्त से पूछा कि वह उन पैसों का क्या करते थे, जो वह जेल में कमाते थे. कपिल के सवालों का संजय दत्त ने ऐसा जवाब दिया, जिससे वहां बैठे सभी लोग इमोश्नल हो गए.